जुन्नारदेव ---- रेल्वे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस के पास एक व्यक्ति की शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक कर आमला जीआरपी पुलिस को जानकारी दी गई। शव रेलवे टिकट घर के पास फर्श पर पड़ा था, जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी, मेरी रेलवे थाना प्रभारी बलबीर सिंह से मिली जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति जुन्नारदेव नगर के वार्ड क्रमांक 14 माजरी का निवासी था जो घर से छिंदवाड़ा जाने के लिए निकला था रेलवे स्टेशन परिसर में हार्ट अटैक आ जाने के कारण मृत्यु हुई है सब परिजनों को सौंप दिया गया था।

