रामाकोना:–ग्राम पंचायत रामाकोना में सन 2015 से 2022 तक ग्राम पंचायत रामाकोना के किरण कुमार धुर्वे पूर्व सरपंच श्रीमती सुमन दिनकर पातुरकर जनपद पंचायत सदस्य एवं समस्त पंच गण के विकास कार्यकाल को ग्राम की जनता आज भी याद करती है शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ हर परिवार को दिलाने में कार्य किया गया
भारत सरकार की स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम को हर घर बने शौचालय की प्रोसाहन राशि हितग्राही के खाते में दिलाकर ग्राम को भार स्वच्छ मुक्त करने का कार्य कर ग्राम को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाकर एक आदर्श ग्राम का दर्जा दिलाया तत्कालीन कलेक्टर महोदय महेशचंद्र चौधरी द्वारा किरण कुमार धुर्वे को सम्मान राशि 50 हजार रुपए भेट की गई ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे सूची 2011 में दर्ज हितग्राहियों के मकान निर्माण कराए गए प्रधानमंत्री आवास में जिन हितग्राहियों के पास स्वयं की भूमि नही थी उन हितग्राहियों को शासन की भूमि आबादी घोषित कराकर प्रधानमंत्री आवास में मकान निर्माण कराए गए जिन व्यक्तियों का नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में छूट गया था शासन का ध्यानाकर्षित कर आवास प्लस योजना के अंतर्गत 500 हितग्राही का नाम सफलता पूर्वक जोड़ने का कार्य किया गया ।प्रधानमंत्री आवास के बने हुए मकानों का निरीक्षण करने तत्कालीन कमिश्नर जबलपुर चंदशेखर बोरकर ने ग्राम रामाकोना का भ्रमण कर हितग्राहियों के मकान में जाकर संपर्क कर ग्राम पंचायत के कार्यों की सरहाना की ।
ग्राम पंचायत रामाकोना में ग्राम के नागरिकों को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल प्रतिदिन हर घर को पहुंचाने का कार्य किया वार्ड क्रमांक–6 में पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल एक बोर कराकर अस्थाई रूप से हर घर में पानी पहुंचाने का सफलतापूर्वक कार्य किया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बच्चो को पीने की पानी की यवस्था को देखते हुए एक किलोमीटर पानी पहुंचाने का कार्य किया गया ।केंद्र सरकार की नल जल योजना में ग्राम पंचायत रामाकोना को वार्ड क्रमांक 6 में पानी की टंकी 900 मीटर पाइप लाइन की स्वीकृति शासन से दिलाई ।शासन की योजना में गरीब जनता को लाभ दिलाने के लिए गरीबी रेखा के कार्ड विकलांग कार्ड एव पेंशन योजना का लाभ दिलाने का कार्य तेज गति से किया गया।
शासन के योजना में पात्र गरीब परिवारों को गरीब कल्याण योजना में खाद्यान कूपन बनने का कार्य एव वितरण करने का काम जिले में सर्वप्रथम स्थान पर किया गया। शासन की संबल योजना के पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े गए संबल योजना में मिलने वाली अंतरिष्ट राशि को हितग्राही के घर पहुचाई गई यह कार्य ग्राम पंचायत का सराहनीय रहा । एव संबल योजना की प्रोत्साहन राशि समय सीमा में दिलाने का कार्य किया गया।ग्राम पंचायत रामाकोना के लिए नवीन ग्राम पंचायत भवन की स्वीकृति दिलाई गई जो भवन आज बनकर पूर्ण हो चुका है ।ग्राम में पुराने शासकीय हॉस्पिटल को नए भवन को बनने की स्वीकृति ग्राम पंचायत द्वारा दिलाई गई ।कोरोना काल में ग्राम पंचायत रामाकोना के उपसरपंच द्वारा लॉक डाउन में जो कार्य किया गया है वह जिले की किसी भी ग्राम पंचायत ने नही किया गया शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत रामाकोना द्वारा महत्वपूर्ण कार्य करके दिखाए गए ।जिसे शासन ने ग्राम पंचायत को धन्यवाद प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया एव् सरपंच को समन्नित किया गया । शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत रामाकोना को आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बनाने में अनेकों विकास कार्य किए गए
आगनवाड़ी भवन का निर्माण, मोक्षधाम का निर्माण, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, विठ्ठल मंदिर रोड, स्वागत द्वार, विठ्ठल मंदिर सभागृह, मातानाला पुलिया निर्माण,संतलीला अमृत घाट, सामुदायिक भवन किचन शेड, सीसी रोड निर्माण, एव अन्य विकास कार्य कर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने के कार्य किया गया ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रामाकोना में ग्राम पंचायत के अथक प्रयास से एनसीसी एव इंग्लिश मध्यम की पढ़ाई की स्वीकृति दिलाने महत्वपूर्ण कार्य किया गया ।
महात्मा गांधी स्मारक में सौंद्रीकरण के कार्य पूर्ण किए गए ।स्वच्छता मिशन के अंतर्गत शासन की मंशा की अनुसार सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई एव कचरा वाहन नवीन खरीदी कर जिले की प्रथम पंचायत ने कचरा वाहन खरीदी कर नया इतिहास बनाया एव कचरा संग्रहित करने के लिए शासन की योजना के अंतर्गत कचर शेड निर्माण किया गया ।
मोक्षधाम में सीडी का निर्माण, रिटनिग वाल, सभा मंच दाह शेड निर्माण, शंकर भगवान की मूर्ति का निर्माण , एव निर्मल नीर में कुआ निर्माण , एव सड़क निर्माण करने का सामाजिक कार्य करने का एक कार्य ऐसा किया की ग्राम की जनता याद करती है और कहती है की आदमी नही उनका काम बोलता है ।ग्राम पंचायत रामाकोना को आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृषि भूमि का निवरस्त भवन अतिक्रमण में विवादित हो चुका था उस भूमि पर ग्राम पंचायत रामाकोना द्वारा 8 कमरों का निर्माण किया गया वर्तमान सरपंच द्वारा 60 लाख रुपए में कमरों की नीलामी की गई परंतु वह राशि नियम विरुद्ध खर्च कर दी गई जो अब ग्राम में चर्चा का विषय है। ग्राम पंचायत रामाकोना के पूर्व सरपंच एव जनपद सदस्य एव पंचगनों द्वारा ग्राम की अनेक समयाओ का समाधान एव समझोता ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में किया गया जो ग्राम पंचायत का कार्य शासन एव प्रशासन को सराहनीय रहा।
एकनाथ षष्टी मेले को शासकीय दर्जा दिलाने के लिए सराहनीय कार्य किया गया।
ग्राम पंचायत रामाकोना के आश्रित ग्राम बीचवी के जो कार्य आजादी के बाद से नही किए थे वह कार्य ग्राम पंचायत रामाकोना ने कर दिखाया मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बस्ती में रोड और पुलिया का निर्माण ,पीने के पानी की समस्या को नल जल योजना के अंतर्गत हर घर जल पहुंचने का कार्य किया शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर ग्राम बिचवी में आदर्श आगनवाड़ी बनने का कार्य किया शासन की हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया गया ।ग्राम रामाकोना के आम नागरिकों का कहना है की पूर्व सरपंच किरण कुमार धुर्वे, एव जनपद पंचायत सदस्य सुमन दिनकर पातुरकर एव पंचों द्वारा किए गए कार्यों को जनता याद करते हुए कहती है की आदमी नही उसका काम बोलता है ।इन शब्दों को स्वर्गीय रेवनाथ चौरे जी ने कहा था जो पूर्व सरपंच द्वारा तथा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन दिनकर पातुरकर द्वारा अपने विकास कार्यों से सिद्ध कर दिखाया।

