पांढुर्ना | पांढुर्ना की समाजसेवी संस्था आदित्य क्लब द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर समस्या से अवगत कराते हुए बताया की पिछले 9 वर्षों से प्रतिवर्ष आदित्य क्लब द्वारा पांडुटना क्षेत्र में पौधरोपण किया जाता है, जो कि आज नगर के वातावरण को शुद्ध कर रहे है। लेकिन सरकारी विभागों की मनमानी से कभी मेंटेर्नेस के नाम पर, तो कभी रसूखदारों की सिफारिश पट, तो कभी अपने प्रचार के पोस्टर दिखाने के लिये शहर में हरे भरे पेड़ों को कटवाया जा रहा है। साथ ही निवेदन किया की पिछले कुछ दिनों से हमारे क्षेत्र में पेड़ पौधों की यह अनियंत्रित कटाई पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो सकती है। जहां समाज में जागरुकता बढ़ रही है और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की बातें हो रही है. वहां पेड़ पौधों की तरह अंधाधुंध कटाई उचित नहीं है। एवं अनुरोध किया कि हमारे क्षेत्र में पेड़-पौधों की कटाई पर सीचे नियंत्रण रोक लगाई जाये |

