स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही
छिंदवाड़ा - शहर से लगे ग्राम खापामिट्ठे में सोमवार को डेंगू पॉजिटिव एक युवक की मौत हो गई है । युवक विगत 10 दिनों से बीमार था जिसकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी तभी से नागपुर के निजी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा था , सोमवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । ग्राम खापामिट्ठे निवासी सन्नी पिता नवल उसरेठे विगत 10 दिनों से बीमार था एक सप्ताह पहले उसकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी । इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन स्वास्थ विभाग मौन बैठा हुआ है । डेंगू मरीजों की संख्या रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है अभी तक स्वास्थ विभाग का कोई भी अधिकारी यहाँ नहीं पहुंचा और न ही टीम पहुंची । ग्रामीण जनों का कहना है की स्वास्थ विभाग बहुत लापरवाह है बीमारी से बचने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा ग्रामीणों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है , ग्राम में आज तक कोई सामग्री या दवाइयां वितरण नहीं की गई और ना ही यहां मच्छरों को भगाने के लिए कभी फगिंग की गई । 6 साल पहले भी इस ग्राम में एक युवती की मौत डेंगू से हो गई थी । और लगभग 2 दर्जन लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे । लेकिन स्वास्थ विभाग आंख मूंदे बैठा रहा उसी का परिणाम है जो आज एक युवक की जान चली गई । स्वास्थ विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की योजना ग्रामीणों द्वारा बनाई जा रही है ।

