कार श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों ने बचाया कर सहित एक श्रद्धालु लापता
नागद्वारी मेला जा रहे थे श्रद्धालु
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीच बाहरी में स्थित कट्टा नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से महाराष्ट्र से नागद्वारी की यात्रा पर निकले पांच श्रद्धालु कर सहित बह गए जिनमें से कार श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया जा सका वही एक श्रद्धालु और कर तेज बाहओं में बह गए जिनकी तलाश जारी थी। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम कामिनी ठाकुर तहसीलदार राजेंद्र टीकम नायब तहसीलदार राजीव नेमा थाना प्रभारी राकेश बघेल ग्राम पंचायत सचिव गुरु प्रसाद बनवंशी सहित कोटवार एवं राहत बचाव दल मौजूद रहा गौरतलब हो कि वर्तमान में तेज बारिश का दौर जारी है ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र की नदियां तूफान पर है एकाएक पहाड़ों का पानी तीव्र गति से नदियों में आने के कारण यह दुर्घटना होना बताया जा रहा है फिलहाल लापता एक व्यक्ति एवं कार्य की तलाश जारी थी।
श्रद्धालुओं में महाराष्ट्र के मिलीन्द्र पराते, शैलेश कुशवाहा, केतन डे काटे, विक्रम अतव, निखिल सोंमकुमर शामिल थे जिसमें से शैलेश कुशवाहा कार के साथ लापता है महाराष्ट्र की कार क्रमांक एम एच 05 डीएन 0214 में पांचो सवार होकर नागद्वारी मेला जा रहे थे।

