नीमढाना :बेलगाम दौड़ रहा है कोयला डंपर सड़क हादसे ड्राइवर की गलती से होते हैं ज्यादातर हाथ से ओवर स्पीड लाल बत्ती के अनदेखी गाड़ी चलाते हुए मोबाइल बात करने और नशे में गाड़ी चलाने के कारण होते हैं परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 80 फ़ीसदी से अधिक हादसे चालक की गलती से होते हैं राखी ऐसी रफ्तार रहती है कि डूंगरिया के बाद कोलिया टेक से जो डाउन मारते हैं तो नीमढाना घोड़ा वाड़ी मोक्ष धाम पास आकर अपना गैर लगते हैं इतनी तेज स्पीड से आते जाते हैं बाइक से आने-जाने वाले लोग का जीना दुश्वार है इस पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है आज दिन रोज ना रोज एक ना एक हादसे होते रहते हैं सड़क दुर्घटना के लगातार बढ़ते आंकड़ों से भी पुलिस व यातायात विभाग के अधिकारी की नींद टूटने दिखाई दे रही है क्षेत्र के गांव से होकर गुजरने वाले भारी वाहन लोगों की परवाह किए बिना बेखौप फर्राटे भर रहे हैं नगर सहित गांव से होकर गुजरते हैं जिसके चलते कोयला लोड वाहन से उड़ रहा है डस्त के चलते राहगीरों सहित क्षेत्र वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परासिया के जुर्म आदमी से लेकर सारणी तक के यह परेशानी देखने को मिल रही है खदान की गाड़ियां कई ग्राम पंचायत से होकर गुजराती है कोयले की धूल से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं जब यहां सारणी से खाली करके वापस की ओर जाते हैं तो रोड पर हाई स्पीड से चले जाते हैं ट्रक ड्राइवर को स्पीड के कारण ना ही स्कूल दिखता है ना बस स्टॉप दिखता है इतनी तेज स्पीड रहती है कि सडक पार करना मुश्किल रहता है और यहां में रोड पर कहीं भी गाड़ी खड़ी करके कहीं चाय पी रहे हैं कहीं गुटका पाउच

