उपसरपंच और 19 पंचों ने ग्राम पंचायत रामाकोना सरपंच स्वेता गगन गोहेल द्वारा की गई अनिमितता को लेकर अनुविभागीय अधिकारी से की शिकायत
सौसर/रामाकोना:–पांढुर्णा जिले की जनपद पंचायत सौसर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामाकोना में इन दिनों भ्रष्टाचार और अनियमितता देखी जा रही है मंगलवार को मुख्य कार्यकाल अधिकारी जनपद पंचायत सौसर के पत्र क्रमांक 578 आदेश दिनांक 30/ 03.2024 को सरपंच ग्राम पंचायत रामाकोना को पत्र जारी करते हुए आदेशित किया गया था कि ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य के भुगतान के बिलों को विधिवत ग्राम पंचायत में कार्य किया जावे परंतु ग्राम पंचायत सरपंच स्वेता गगन गोहेल रामाकोना द्वारा सक्षम अधिकारी के आदेश की अवहेलना कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि 15 वित्त आयोग की राशि से भुगतान कर भारी भ्रष्टाचार किया गया जो गबन की श्रेणी में आता है जिसकी शिकायत आज दिनांक 6/8/24 को ग्राम के उपसरपंच तथा 19 पंचों द्वारा जनसुनवाई में अनुविभागी अधिकारी महोदय के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई सरपंच द्वारा 6/7/24 को मोटरों के बिलों का भुगतान 1 लाख 22 हजार 200 रुपए किया गया एवं मोटर दुरुस्त की सामग्री के 11590 रुपए भुगतान किया गया । गोले इलेक्ट्रॉनिक के नाम से 44000 रुपए का भुगतान किया गया एवं डेकोरेशन का भुगतान 1लाख 8हजार 6सो रुपए किया गया, मुरूम का भुगतान 68400 रुपए किया गया एवं अनिल वाठ के नाम से 18450 रुपए का भुगतान किया गया है जेसीबी मशीन का भुगतान 17 हजार 600 रूपए किया गया है कन्हान ढाबा का भुगतान 7830 रुपए किया गया है। शांतनु सोनेकर के नाम से 5000 हजार रुपए का भुगतान किया गया है बाबा ट्रेडर्स के नाम से 5000 हजार का भुगतान किया गया है आकाश पातुरकर के नाम से 15 हजार 300 रुपए का भुगतान किया गया है।स्टेशनरी खरीदी के नाम से 34703 रूपय का भुगतान किया गया है और दिनांक 1/07/2024 को रविंद्र चौधरी के नाम से12900 रुपए का भुगतान किया गया है 9/7/24 को 1600 रूपए का भुगतान किया गया है एवं अन्य भुगतान सरपंच श्वेता गगन गोहेल द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सक्षम अधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर भुगतान किया गया है एवं यह राशि गबन श्रेणी में आती है जो वसूली योग्य है जिसकी शिकायत ग्राम रामाकोना के उप सरपंच संतोष चौधरी.एवं ग्राम के पंच वार्ड नं1 वर्षा चौहान.वार्ड नं 2 रोशनी भाई.वार्ड नं 3 गणेश खारकर.वार्ड नं 4 ज्योतिबाई खंडाइत.वार्ड नं 5 अर्चना भोयर.वार्ड नं 6 सुभद्रा बुकने.वार्ड नं 7 कोकिला चौधरी.वार्ड नं10 सुरेखा जैवार.वार्ड नं 11नीलम खडसे.वार्ड नं 12 सुनंदा वाघमारे.वार्ड नंबर 13 करुणा जेसवाल. वार्ड नं14 कैलाश चोरागड़े.वार्ड नं15 शशिकांत गोले. वार्ड नं 16 अब्दुल कलाम अंसारी. वार्ड नं17 राजेंद्र भानगे .वार्ड नं18 माधुरी लोणारे.वार्ड नं19 दिलीप राजूके. वार्ड नं 20 हेमलता बाई. एवं ग्राम के पत्रकार राकेश ठाकरे द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई।

