मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी एवं जिला अध्यक्ष मनेश साहु के आदेश पर रामाकोना अध्यक्ष के द्वारा की गई थी पहले
ग्रामीण की जनता ने दी मीडिया संगठन को धन्यवाद
लम्बे अरसे से ग्राम में फोगिग मशीन के लिए प्रयास किया जा रहा था और स्थानीय ग्राम पंचायत रामाकोना से भी मशीन लाने के लिए मीडिया संगठन के पत्रकारों द्वारा आग्रह किया गया था किंतु इस और ध्यान नही दिया गया था जिसके चलते अब ग्राम के क्षेत्रीय मीडिया संगठन रामकोना के अध्यक्ष राकेश ठाकरे, उपाध्यक्ष रंजित सिंह ठाकुर, सचिव योगेश बाविस्टाले, गणेश भानगे अनीस बक्शी,अभय राठौर, गोलू भक्ते के अथक प्रयासों से अब ग्राम में फोगिग मशीन ला ली गई है और कल दिनांक–24/8/2024 को 5:30 बजे ग्राम रामाकोना में बढ़ते मच्छरो के प्रकोप और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए फोगीग मशिंन की सहायता से प्रत्येक वार्ड में दवाई का छिड़काव किया जाएंगा।

