महिला बाल विकास विभाग की सजगता से नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म का हुआ खुलासा
दमुआ/जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत दमुआ थाना क्षेत्र में नाबालिक से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है जहां पर महिला बाल विकास विभाग की सजगता से पूरे मामले का खुलासा हुआ। मिली जानकारी अनुसार इंकलाइन टेकड़ी ग्राम घोरावाड़ी थाना क्षेत्र दमुआ अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिक के साथ बलात्कार की घटना कारित कर अपराधी ने किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद डरी सहमी नाबालिक ने यह घटना किसी को नहीं बताई इसके उपरांत लगभग चार माह बाद घोड़ा वाली आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बिंदु माहौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी विश्वकर्मा ममता सूर्यवंशी ने सजगता दिखाते हुए दमुआ थाने में महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल के मार्गदर्शन में शिकायत दर्ज कराई नाबालिक की शिकायत पर दमुआ थाने में अपराधी बला उर्फ ओंकार साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू निवासी लिंक लाइन घोरावाड़ी दमुआ के विरुद्ध थाना दमुआ में धारा 376 (2)(एन) 376(2)(च) 376 (3) 506, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 धारा 5(2) धारा 5 धारा 6 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

