तामिया के भोड़ियापानी ग्राम में देर रात हुआ मर्डर
भोपाल कंट्रोल रूम से प्राप्त इवेंट आईडी पी 4234001917 प्राप्त इवेंट पर छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाने की डायल 100 ने घटना स्थल पर तत्काल जाकर आरोपी को मौके से पड़कर थाना तामिया लेकर आए आरोपी का नाम नाम क्या चिंटू पिता मेहताब धुर्वे उम्र लगभग 35 40 वर्ष आरोपी ने अपनी पत्नी का कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी मतृक महिला का नाम बबीता चिंटू उम्र 30 वर्ष महिला की मौके पर ही मौत हो गई हंड्रेड डायल द्वारा आरोपी को थाना लाया गया मौके पर तामिया टीआई विजय सिंग ठाकुर सहित पुलिस बल, डायल 100 में लगा स्टॉप आरक्षक 1076 कृष्ण कन्हैया पायलट नितेश सूर्यवंशी एफआरबी 07 थाना तामिया मौजूद है

