बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीणा ने नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देशों के बाद नपा की कार्यवाही लगातार जारी है। सीएमओ श्री निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में पिछले 3 दिनों से अब तक कुल 85 गौवंश को गोशालाओं में सुरक्षित पहुँचाया गया है। उन्होंने अगले दो दिनों में युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। दो दिनों में करीब 100 पशुओं को शहर के विभिन्न क्षेत्र में विचरण करने से रोका जाएगा। ऐसे सभी पशुओं को गौशालाओ में भेजा जाएगा। अब आगे बैहर रोड़, बूढ़ी और भटेरा क्षेत्र से भी सड़को पर विश्राम करने वाले पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही जोर पकड़ेगी।
साथ ही नपा द्वारा मंगलवार को एक अन्य तरह की कार्यवाही की गई है। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि नपा अमले ने कई दिनों से देवी तालाब के इर्द गिर्द कचरा व मलबा डालने वाले लोगों को पकड़ा है। तालाब में कई दुकानदार रात को व दिन में भी दुकानों से निकलने वाला कचरा तालाब के पास डाल रहे थे। कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देशों पर नपा ने कचरा डालने वालो पर कार्यवाही की योजना बनाई है। नपा सीएमओ ने बताया कि बागरेचा किराना स्टोर, सुमित चोरे फल विक्रेता कन्हैय्या ट्रेडर्स द्वारा कचरा डलवाया जा रहा था। इन तीनो प्रतिष्ठानों के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

