नेशनल लोक अदालत के संबंध में आयोजित हुई बैठक
बालाघाट
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेष चन्द्र थपलियाल के मार्गदर्शन में एवं श्री सुरेन्द्र कुमार गुर्जर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक ली गई। जिसमें एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जितेन्द्र मोहन धुर्वे व बीमा कंपनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहें। बैठक में लोक अदालत के लाभ के संबंध में उपस्थित अधिवक्तागण को जानकारी प्रदान की गई साथ ही 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में सभी बीमा कंपनी के अधिवक्तागण से अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से निराकरण किये जाने के सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में अधिवक्ता श्री वाय.डी. टेंभरे, श्री सुभाष शुक्ला, श्री ओमकार उपवंषी, श्री जितेंद्र जैन एवं श्री अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे।

