जूनियर ने सीनियर छात्र-छात्राओं को दी विदाई
जुन्नारदेव ---- जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी। शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में एमएससी के जूनियर विद्यार्थियों ने चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययन सीनियर विद्यार्थियों को विदाई दी। इस दौरान सीनियर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी सांझा किये। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन कर किया गया इसके उपरांत जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ए के शर्मा, भूगोल विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ संगीता वाशिंगटन, रसायन शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ के सोनगरा, रसायन शास्त्र की अतिथि विद्वान डॉक्टर डॉली बरहैया, डॉ एसके शेण्डे, डॉ कविता मुकाती, प्रो जागृति उईके, डॉ रीना मेश्राम, प्रियंका साहू सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं रसायन शास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित थे।

