पांढुर्ना |दुर्गा पति निलेश कलसकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी - ग्राम भंदारगोंदी, तह. पांढुरना, जिला-पांढुरना (म.प्र.) क़े द्वारा अधीक्षक महोदय क़े समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई |जिसमे
आवेदिका ने स्पंदना माइक्रो फायनांस पांढुरना से कृषि भुमि हेतु 20,000/- रू. का लोन लिया था जिसकी मासिक किस्त 1340/- रू. आती है जिसकी अभी तक करीबन 15,000/- रू. स्पंदना माइक्रो फायनांस पांढुरना में भर दिये है किंतु विगत 2-3 माह से अत्यधिक बारिश के कारण कृषि मजदुरी का काम न मिलने से किस्त फायनांस में नहीं भर पायी एवं फायनांस कपनी के स्टॉप एवं मैनेजर को बताया गया कि हमारी फसल निकलने के बाद हम बची शेष किस्त फायनास कंपनी में जमा करवा देंगे। परंतु फायनांस कपनी के मैनेजर एवं स्टॉप व्दारा आवेदिका को बार-बार परेशान कर मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है एवं घर में घुस कर बदसुलकी एवं गाली गलौच करते हुये मारपीट करने पर आमदा हो रहे है और फायनास कंपनी के मैनेजर एवं स्टॉप घर में बैठ कर बोलकर रहे कि हम तब तक नहीं जायेंगे जब तक लोन कि पुरी किस्ते जमा नही करते तब तक नहीं जायेंगे तुमसे जो बनता है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है। आवेदिका ने यह भी जानकारी दी की भयभित हो गयी है मानसिक रूप से प्रताडित हो गयी है |आवेदिका ने कहा की बारिश के चलते काम न मिलने से किस्त नही दे पायी मैने सभी पैसे कृषि भुमि में लगा दिये और मेरे पास अभी पैसा नही है यह जानकारी भी मिली की बार-बार मैनेजर एवं स्टॉप व्दारा मुझे परेशान करने से भविष्य में जान माल की हानि होती है तो उसकी जवाबदारी स्पदना माइक्रो फायनांस कार्यालय पुलिसपात के मैनेजर प्रशांत सर एवं स्टॉप के लोगो की रहेगी।

