पांढुर्णा: जिले की दूरस्थ पंचायत पेंढोणी के प्राथमिक, मिडल और हाई स्कूल में वृक्षारोपण के साथ बच्चों को पौधे, कॉपियां, पेन, पेंसिल, शार्पनर और इरेज़र का सेट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मीडिया संगठन द्वारा जनपद उपाध्यक्ष भीमराव वालके की उपस्थिति में किया गया था एवं पेंढोणी स्कूल में बच्चो को दिए पौधे और पाठ्य सामग्री |
वृक्षारोपण 120 बच्चो को दिए पौधे , कॉपियां, पेन, पेंसिल शार्पनर, इरेजर आदि का सेट|
पांढुर्णा :- जिले की दूरस्थ और वर्धा नदी महाराष्ट्र सीमा के उसपार मौजूद एक मात्र पंचायत पेंढोणी के प्राथमिक , मिडल और हाई स्कूल के संयुक्त कार्यक्रम में वृक्षारोपण करके बच्चो को पौधे सहित पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। एक पौधा मां के नाम मुहिम के अंतर्गत मीडिया संगठन के द्वारा जनपद उपाध्यक्ष भीमराव वालके की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बच्चे यह सौगात पाकर अति प्रसन्न नजर आए। विदित हो कि पांढुर्णा का पेंढोनी एक ऐसा दूरस्थ ग्राम है जिसकी सीमा मध्यप्रदेश से नही जुड़ी है, एक तरफ महाराष्ट्र तो दूसरी ओर वर्धा नदी है। शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मीडिया संगठन के " ट्री बैंक " अभियान के तहत राज एक्सप्रेस के जिला ब्यूरो चीफ और मीडिया संगठन के जिलाध्यक्ष राम ठाकरे द्वारा नन्हे मुन्ने कक्षा 1 से 10 वी तक के अध्ययनरत बच्चे बच्चियों को पौधे और पाठ्य सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की । बच्चो को पौधे अपने घर, मुहल्ले या खेत में लगाने हेतु प्रेरित किया गया और इस वृक्ष की देखभाल की भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई। विद्यालय परिसर में जनपद उपाध्यक्ष भीमराव वालके , जनपद सदस्य मालुताई उईके, लक्ष्मी बाई ईवनाती, पूर्व सरपंच गंगाधर ईवनाती , उपसरपंच चक्रधर वानखडे और प्रभारी प्राचार्य अशोक वघरे सहित अन्य अतिथियों और शिक्षकों के हस्ते वृक्षारोपण भी किया गया। बच्चो को वितरित की पाठ्य सामग्री :- कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक, मिडल और हाईस्कूल पेंढोनी के लगभग 120 छात्र-छात्राओं को कॉपियां, पेन, पेंसिल, शार्पनर और इरेजर के सेट अतिथियों के हंसते वितरित किए गए। निशुल्क सामग्री वितरण के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भीमराव वालों के मीडिया संगठन के जिलाध्यक्ष राम ठाकरे, पवन पराड़कर पटवारी सहित प्राचार्य अन्य वक्ताओं ने विद्यालय में मौजूद बच्चों को संबोधित किया। इन्होंने बच्चो को वृक्षों का पर्यावरण के लिए महत्व, शिक्षा को मनोरंजक तरीके से बच्चो को पढ़ाने आदि विषयों पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान जनपद शिक्षा सभापति व जनपद उपाध्यक्ष भीमराव वालके, मीडिया संगठन के जिलाध्यक्ष राम ठाकरे, पत्रकार गौरव बावनकर, पटवारी पवन पराड़कर, पियूष पिंजारकर, शाला के प्रभारी प्राचार्य अशोक वघरे, प्राथमिक शिक्षक प्रणव चापले, अतिथि शिक्षक सचिन हुरडे, रोशन आखरे, प्रिती वानखडे के अलावा भोजराज पवार सहित जनप्रतिनिधियों में मालुताई उईके , पूर्व सरपंच - गंगाधर ईवनाती, सचिव भाऊराव वैद्य, एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष कृष्णराव सलामे, सरपंच लक्ष्मी बाई ईवनाती, उपसरपंच चक्रधर वानखडे सहित बड़ी संख्या में विद्यालय का स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।

