मुंगनापार में जेसीबी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल, आरोपी चालक फरार
सौसर | मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम मुंगनापार मार्ग से जाते हुए गांव से 1 किलो.दूरी पर जेसीबी वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे मोटरसाइकिल चालक उकंदराव कोयरे को गंभीर चोटें आईं। काफी खून बह चूका था तो पैर की हड्डी टूट चुकी थी ग्रामीणों को सूचना पहुंच मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायल को 108 की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से नागपुर रेफर किया गया है। तो वही पुलिस को सूचना देने पर मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंची
जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन पुलिस जेसीबी चालक की तलाश मे जुट गई और जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत मुंगनापार में जेसीबी के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर कुछ समय बाद ही पुलिस को सफलता मिली ।
तो वही जहां पीड़ित घायल हुआ उसके साथ परिवार के लोग पूरे नागपुर चले जाने के कारण अब तक की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है तो वही पुलिस ने अज्ञात जेसीबी को अब तक अपने कब्जे में नहीं लिया गया है पुलिस का कहना है कि सौसर से घायल को नागपुर रेफर कर दिया गया है आने पर फिर होती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जेसीबी 15 खेड़ी गांव में खड़ी है सूत्र यह भी बताते हैं कि यह जेसीबी चुनाव से दुनावा से 15 खड़ी काम करने हेतु आ रही थी जिसे ड्राइवर डर के मारे फरार हो चुका है तो वहीं घायल को नागपुर रेफर किया गया है इलाज जारी है परिजनों ने बताया कि काफी गंभीर चोट आई है आने पर थाने में संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

