कुल साथ प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा बनाए गए
जुन्नारदेव ----- शनिवार 14 सितंबर को जिला कलेक्टर के निर्देश में तथा जिला आबकारी अधिकारी अजीत एकका के मार्ग मार्गदर्शन में व्रत्त जामई में संयुक्त उपलंबन कार्य किया गया। व्रत्त जामई में ग्राम- खारी में नाले के किनारें से तीन प्लास्टिक के ड्रामा में महुआ लहन बरामद किया गया। इसके बाद ग्राम- बिछुआ में शासकीय भूमि के पास नाले के किनारे से 05 प्लास्टिक के सिन्टेक्स से लगभग 1500 किलो महुआ लाहन बरामद कर सैंपल लेके मौके पर नष्ट किया, इसके बाद दल ग्राम- कच्ची खानी में नदी किनारे अलग अलग स्थानो से 03 प्लास्टिक के ड्रम और 10 बड़ी बोरियों में लगभग 800 किलो महुआ लाहन बरामद कर विधिवत नष्ट किया। इसके उपरांत ग्राम-कोटाखारी में दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 1400 किलो महुआ लाहन सहित एक प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा सहित कुल सात प्रकरण सहित कायम किया गया। इस संयुक्त कार्यवाही में 02 ज्ञात प्रकरण सहित 05 अज्ञात प्रकरण कायम किया गया।
इस संयुक्त कार्यवाही में एईडीओ कैलाश चंद चौहान, आबकारी उपनिरीक्षक ओमकार सिंह मार्को, अरीना घोरमारे, जीत सिंह धुर्वे सहित थाना जुन्नारदेव के पुलिस बल सहायक उप निरीक्षक - रमन सिंह पन्द्रे, प्रधान आरक्षक कपूरचंद पन्द्रे, दिलीप उपाध्याय एवं अंबाला चौकी से योगेश सहित आबकारी स्टाफ उपस्थित रहा।

