नगर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
रथ पर विराजमान होंगे भगवान श्री विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह, तैयारी कर रहे लोग
सर्व श्री विश्वकर्मा समाज संगठन जुन्नारदेव द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजन महोत्सव 2024
जुन्नरदेव/सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन दिवस मनाने को लेकर जुन्नारदेव क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जुन्नरदेव मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी सृजन के आदि देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के लिए जगह-जगह प्रतिमा स्थापित करने पूजा करने की तैयारी है। विशेषकर आईटीआई, मिल, गैराज, मोबाइल सेंटर, हार्डवेयर, वाहन शोरूम समेत छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए है। हालांकि मूर्तिकार विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को आधुनिक साज सज्जा के साथ अंतिम रूप देने में जोर-शोर से लगे हुए हैं। मूर्तिकार ने बताया कि विश्वकर्मा की प्रतिमा चुनिंदा मूर्तिकार ही बनाते हैं। इसलिए इसे आर्डर पर बना रहे हैं। *सर्व श्री विश्वकर्मा समाज संघठन* ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा विश्व शिल्पी के रूप में जाने जाते हैं। इसलिए इनकी पूजन दिवस को विद्युत विभाग सहित निर्माण से जुड़े लोग धूमधाम से मनाते हैं। विश्वकर्मा परिवार ने बताया कि शिल्प शास्त्र के देवता भगवान विश्वकर्मा को शिल्पकार माना गया है । प्रतिवर्ष कन्या संक्रांति के दिन 17 सितंबर को विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है । इस दिन सभी कारखानों , मोटर गैरेज, सभी सर्विस सेंटर आदि स्थानों पर विशेष पूजा की जाती है।_