छिंदवाड़ा, 27 सितम्बर 2024
तामिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी सतीश तिवारी (उम्र 54 वर्ष), पिता स्वर्गीय श्री नर्मदा प्रसाद तिवारी, को आज भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने आवेदक बलिराम भारती, जो कि प्राथमिक शाला बम्हनी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, से उनकी पार्ट फाइनल जीएफ आहरण राशि 8,85,000 रुपये निकालने के एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद यह राशि 28,000 रुपये तय हुई, जिसमें से पहले 10,000 रुपये की किस्त आरोपी ने आज ली थी।
घटना विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तामिया, जिला छिंदवाड़ा में घटित हुई। यह ट्रैप कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में की गई, जिसमें निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा सहित चार अन्य सदस्य शामिल थे।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही जारी है।