छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल का छिंदवाड़ा आगमन हुआ छिंदी हेलीपैड पहुंचने पर सांसद श्री बंटी विवेक साहू,विधायक कमलेश शाह एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । राजपाल श्री मंगूभाई पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदी का निरीक्षण किया उनके साथ सांसद भी उपस्थित रहे।राजपाल महोदय ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही सिकल सेल से पीड़ित लोगों से मुलाकात की राजपाल महोदय के साथ सांसद , अमरवाड़ा विधायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी घर भोजन किया । राजपाल महोदय भारिया जनजाति कार्यक्रम में शामिल हुए।दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे सांसद
सांसद श्री बंटी विवेक साहू आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे सांसद श्री साहू 27 सितंबर को 10:30 बजे महामहिम राज्यपाल श्री पटेल के साथ राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमरवाड़ा नगर में आयोजित शिविर में शामिल होने के बाद मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत दमुआ के ग्राम पंचायत कुकरपानी में शाम 6 बजे शामिल होंगे।