छिंदवाड़ा।100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला के अंतर्गत शनिवार को जुन्नारदेव विधानसभा के कुकरपानी ग्राम पंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपचार हेतु मरीजों ने पंजीयन कराया, जिसमें सभी का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि शिविर को सफल बनाने मे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की भुमिका महत्वपूर्ण होती है।
जुन्नारदेव विधानसभा के कुकरपानी ग्राम पंचायत में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से प्रारंभ होकर अटल जी की जयंती 25 दिसंबर तक स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रो की सुविधाओं के दृष्टि से गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है हमारा कुकरपानी गांव जिले का अंतिम गांव है यहां के लोगों का भी अधिकार है कि उन्हें अच्छी स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा की सुविधा मिले इस उद्देश्य के माध्यम से यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
ग्राम पंचायत कुकरपानी के ग्राम पीपलढाना की पंचायत में पहुंचकर सांसद ने ग्रामवासियों की परेशानियों को जाना उन्होंने कहा कि पहले हमारे जिले के सांसद हेलीकॉप्टर से बच्चों को आकर्षित करते थे लेकिन उनकी समस्याएं दूर नहीं करते थे लेकिन मैंने सांसद बनने के बाद गांव में पहुंचकर ग्रामीण से मिल रहा हूं लोगों की पीड़ा और उनकी परेशानियों को समझा है और उनका हल करने का प्रयास किया जा रहा है।