मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और पांडुरना जिलों में मीडिया संगठन के तत्वावधान में ब्रह्माकुमारी के "स्वस्थ और सुखी समाज" की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मीडिया की सकारात्मक भूमिका और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी को प्रमुखता से उजागर किया गया।कार्यक्रम के दौरान, ब्रह्माकुमारी के समाजिक सुधार कार्यों में नेतृत्व करने वाले कार्यक्रम प्रभारी भाई को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, छिंदवाड़ा मनेश साहु और पांडुरना के जिला अध्यक्ष राम ठाकरे समेत पूरी टीम ने हिस्सा लिया। उन्हें सम्मान पत्र, शाल और श्रीफल देकर उनके योगदान के लिए सराहना की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेमराज मंड्ढेकर, चेतन साहू, रमेश पाठे, जबल धुर्वे, भीमसेन धंतोले, अर्जुन मरापे, भागलाल यदुवंशी, संतोष नागेश और राहुल साहू भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मीडिया की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया और समाज में उसकी जिम्मेदारी को और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया।