दस्तक अभियान के दौरान हुआ था बच्ची का चिन्हांकन
अब काव्या भी सुन सकेगी सभी की आवाज
छिन्दवाड़ा/ 01 सितंबर 2024/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम धोड़ा की नन्ही काव्या पिता श्री दिनेश उइके की सुनने की समस्या दूर हो गई है, कॉक्लियर इंप्लांट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन संपन्न होने से अब वह भी सभी की आवाज सुन सकती है । लगभग 02 वर्षीय नन्ही काव्या का निःशुल्क उपचार होने और उसकी सुनने की समस्या दूर होने पर उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने शासन और इस योजना के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनकी आर्थिक स्थिति स्वयं के व्यय पर सर्जरी करवाने की नहीं थी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मदद से यह संभव हो पाया।
आर.बी.एस.के. डॉक्टर सुश्री राखी बुवाडे ने बताया कि जिले में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन और सीएमएचओ डॉ.एन.के.शास्त्री के निर्देशन में चलाए जा रहे दस्तक अभियान के तहत घर - घर जाकर टीम द्वारा 05 वर्ष तक के बच्चों की जांच के दौरान 03 जुलाई 2024 को हर्रई ब्लॉक के ग्राम धोड़ा में बच्ची काव्या की सुनने की समस्या का पता चला। दस्तक अभियान के दौरान ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता की टीम द्वारा घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी एकत्र की जाती है और उनमें किसी तरह की बीमारी अथवा जन्मजात विकृति का पता लगाया जाता है और ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उसके उपचार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाती है। ग्राम धोड़ा में नन्ही काव्या की सुनने की समस्या का चिन्हांकन होने पर दस्तक की टीम ने माता पिता की काउंसलिंग की और आर.बी.एस.के. कार्यक्रम के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने काव्या की समस्या की जानकारी आरबीएसके डॉ.सुश्री राखी बुवाड़े को दी। डॉ.राखी बुवाड़े के मार्गदर्शन में काव्या के परिजन उसे 05 जुलाई 2024 को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट द्वारा काव्या की अच्छी तरह जांच की गई। जिसके बाद जिले के डॉक्टर्स की सलाह और निगरानी में काव्या के पिता उसे हजेला हॉस्पिटल भोपाल ले गए और वहां चेक कराने के बाद कॉक्लियर इंप्लांट का 650000 रुपए का एस्टीमेट प्राप्त हुआ। जिले की डी.ई.आई.सी.कमेटी द्वारा शीघ्रता से एस्टीमेट के अनुसार बजट पास कराया और 09 अगस्त 2024 को काव्या का कॉक्लियर इंप्लांट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हजेला हॉस्पिटल भोपाल में संपन्न हुआ। काव्या अब पूरी तरह स्वस्थ्य है और सबकी आवाजें सुन पाने में सक्षम हो गई है, जिससे उसके घर परिवार में खुशी का माहौल है

