तामिया।
स्थानीय खेड़ापति माता मंदिर में एक महिला ओर 4 बच्चो को बचाने वाले युवाओं का टीआई विजय सिंह ठाकुर ने सम्मान किया। इस मौके पर भाजपा नेता विनोद अग्रवाल, पडित वतन उपाध्याय, व्यापारीगण गेंदालाल साहू साहू, नितिन साहू,आकाश मंडराह,उपसरपंच बल्लू सोनी सहित आमजन मौजूद रहे। बीते 30 अगस्त शुक्रवार को तामिया के यादव मोहल्ला बाजार रोड पर बने कुएं एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ सुबह कुएं में कूदी थी। इंद्रा कालोनी निवासी धन्नू मालवी की पत्नी कीर्ति मालवी
उम्र 35 साल अपने बच्चे चेतन उम्र 6 साल, हिमाक्षी उम्र 4 साल, प्रथम उम्र 2 साल, ओर के डेढ़ साल की बच्ची को साथ लेकर पारिवारिक विवाद के चलते हुए कुएं में महिला कूदी थी। तामिया यादव मोहल्ले वासियों द्वारा तत्काल ही महिला ओर बच्चे को कुएं से निकाला गया मौके पर तामिया पुलिस मौके पर पहुंच तामिया के 3 युवक महेश भारती पिता सुमरलाल भारती निवासी सिधौली, आतिश पिता फुलराम भारती निवासी तमिया व एक अन्य युवक ने तत्काल ही कुएं में कूदकर महिला ओर 4 बच्चो की जान बचाई।

