पी एम श्री स्कूल नवेगांव मेंराष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता नवेगांव/पी एम श्री स्कूल नवेगांव में 29 अगस्त ( मेजर ध्यानचंद की जयंती की स्मृति में ) राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसके अंतर्गत कुछ खेल कूद प्रति योगिता रखी गई जिसमे एथलेटिक और रस्सीकुद,कुर्सी दौड़, लम्बीकुद, और रिक्रिएशन खेल व भाषण रखे गए जिसमे लगभग 230 विद्यार्थियो ने भाग लिया ,विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया और प्रिंसिपल श्री एम.पी. उइके जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन किया और आगे भविष्य में गतिविधियों में विभागीय खेलो में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना सुनिश्चित किया और स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री दिनेश राठौर और स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से यह प्रतियोगिता संपन्न किया गया

