जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा/ 03 सितम्बर 2024/पांढुर्णा जिले के विकासखंड पांढुर्णा में वर्षों से चली आ रही परम्परा का गोटमार मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । मेले की तैयारी के लिए कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों आयोजक समितियों के सदस्यों से, जनप्रतिनिधियों से कई दौर की बैठकें आयोजित की गई। कार्यक्रम के अयोजन के अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी प्रातः काल से ही मुस्तैद थे। पांढुर्णा के गोटमार मेले में इस बार भी जिला और पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था थी। जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मेला स्थल पर अंत तक रहे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मेले में पुलिसकर्मी वर्दी और सादी वेशभूषा में तैनात किये गये थे तथा बाहर से भी पुलिस फोर्स को बुलाकर मेले में तैनात किया गया था। नदी के दोनों तरफ अस्थायी रुप से 4 अस्पताल बनाये गये थे, जिनमें लगभग 200 से अधिक मामूली घायल व्यक्तियों का चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया । 32 घायल व्यक्तियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया । जिला प्रशासन द्वारा उपचार के लिये 16 एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी आयुक्त जबलपुर संभाग से आदेश प्राप्त कर छिंदवाड़ा , बैतूल एवम सिवनी से एम्बुलैंस तथा स्टाफ बुलाकर पिछले वर्ष की तुलना में दुगनी चिकित्सा व्यवस्था की गई ।
मेले के दौरान कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश ने मेले में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मेले की गतिविधियों पर नजर रखी। मेले के शांतिपूर्वक समापन पर जिला प्रशासन द्वारा सभी नगरवासियों, पत्रकारों और सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण गोटमार मेला एवं पुलिस व्यवस्था का प्रभारी एडीएम पांढुर्णा श्री नीलमणि अग्निहोत्री और एएसपी पांढुर्णा श्री नीरज कुमार सोनी को बनाया गया था। जिसमें मेला स्थल पर मौजूद रहकर सौंपे गए दायित्व के अनुसार एएसपी जबलपुर श्री सूर्यकांत शर्मा व एएसपी छिंदवाड़ा श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम पांढुर्णा सुश्री नेहा सोनी, पांढुर्णा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ब्रजेश भार्गव, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और चिकित्सकों की टीम ने मेले में व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दिया।

