जुन्नारदेव ----- पार्षद प्रमोद बंदेवार की पहल पर क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ
नगर के वार्ड क्रमांक 7' 8 मुख्य मार्ग पर बीते दो दशक से पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त था जिसके चलते वार्ड वीडियो सहित इस मार्ग से गुजरने वाले आम जनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था बीते दिनों नगर पालिका की बैठक में वार्ड पार्षद प्रमोद बंदेवार द्वारा पुलिया के मामले को प्रमुखता से रखा गया था जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे सहित सभापतियों द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के संबंध में स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि आवंटित की गई थी जिसका निर्माण कार्य सोमवार को वार्ड पार्षद प्रमोद बंदेवार की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद वार्ड वीसियों सहित इस मार्ग से आवागमन करने वाले दातला, डूंगरिया के ग्रामीणों में भी हर्ष का माहौल है।

