आवेदक ने जांच हो सी ई ओ छिंदवाड़ा से की शिकायत,
मनरेगा योजना के तहत होना था निर्माण ,
2लाख 89000लागत थी उक्त निर्माण की,
धांधली में पंचायत से ले बड़े अधिकारी भी है शामिल,
धांधली छोटी बड़ी जांच में होगा स्पष्ट,
*जुन्नारदेव गुढी़ अंम्बाडा़:--* ग्राम पंचायत नजरपुर में तालाब का निर्माण हुआ नहीं एवं पंचायत ने 2 लाख 89 हजार रुपए की राशि पूरी निकाल ली, आवेदक ने इस मामले की जांच हो सी ई ओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा को लिखित आवेदन दिया है उक्त तालाब का निर्माण मनरेगा योजना के तहत होना था जिसकी निर्धारित राशि 2लाख नवासी हजार रुपए थी इस धांधली में पंचायत नजरपुर से ले जनपद जुन्नारदेव के बड़े अधिकारी एवं उप यंत्रि एसडीओ सभी शामिल है, हेरा फेरी छोटी नहीं बड़ी है यदि जांच हुई तो कई भ्रष्ट चेहरे सामने आएंगे
ज्ञात रहे कि, समूचे प्रदेश में पंचायती राज है ग्राम के विकास की बात हो ,या निवास रत जनों की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान का जिम्मा पंचायत एवं चुने हुए जन प्रतिनिधि की होती है ।
जनप्रतिनिधि लग जाते हैं, रुपया कमाने ,
पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि अपना दायित्व भूल जाते हैं जब वह देखते हैं कि शासन से पंचायत में लाखों रुपए आ रहा है, इसको चट कर अपना जेब भरने में लग जाते हैं, एवं निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार करने लगते हैं, जिसमें जनपद के बड़े अधिकारी उप यंत्री एसडीओ सहयोग करते रहते हैं ।
तालाब बना नहीं निकाल ली राशि ,
ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का होना कोई नई बात नहीं है ,किंतु ग्राम पंचायत नजरपुर में तालाब बना ही नहीं एवं पंचायत ने 2 लाख 89 हजार रुपए की राशि निकाल ली एवं पंचायत एवं जुड़े अधिकारियों ने आपस में बांट लिए ।
सी ई ओ जिला पंचायत के यहां शिकायत दर्ज ,
ग्राम पंचायत नजरपुर निवासी अखिलेश यादव और भवानी को जब जानकारी लगी की खेत में तालाब निर्माण के नाम पर पंचायत ने 2 लाख 89 हजार रुपए निकाल लिए तो छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर से शिकायत की उक्त शिकायत पंचायत से संबंध रखने के कारण जिला कलेक्टर ने जांच करने हेतु सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा की और प्रेषित कर दिया जहां शिकायत दर्ज कर ली गई।
बनाया पंचनामा,
आवेदक अखिलेश यादव उर्फ भवानी ने जहां तालाब निर्माण हुआ नहीं पंचायत ने राशि निकाल ली इस बात की सूचना पंच क्रमशः शर्मिला मेंहगिया ज्योति धुर्वे, रंजीत शीलू, रमाशंकर तिवारी के अलावा पत्रकरगण एवं ग्रामीण जन विजय पाठक, किशोरी ,राम खिलावन ,सुनील यादव ,बलदेव यादव ,चंदाबाई सोमवती ,सहित दर्जनों लोग को सूचना दी जिसके चलते सभी 5 सितंबर को उपस्थित हुए एवं भारी विरोध के साथ पंचनामा बनाया।

