सौसर बोरगांव-
पिछले दिनों लगभग 15 दिनों से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण जनजीवन पर भी भारी असर पड़ा था ,हर तरफ पानी ही पानी हो गया था, बारिश के कारण औधोगिक क्षेत्र बोरगांव खैरीतायगांव फ्रुड पार्क में स्थापित पीबीजी इंटरनेशनल प्रायवेट लिमिटेड प्लांट नंबर 53 जो चावल (राइस) कम्पनी जिसकी छत की चादर (सीट) बारिश और हवा के कारण उड़ गई थी,जहां बड़ी मात्रा में रखा खाने का चावल पूरी तरह भीग गया था, बोरे में रखा बहुत सारा राइस पानी में गिला होने से कंपनी मालिक को इससे भारी नुकसान हुआ जिससे कंपनी की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है क्योंकि यहां पर भारी मात्रा में चावल स्टॉक करके रखा गया था और लगातार बारिश के कारण धुप भी नहीं निकली जिसके कारण गिला हुआ चावल(राइस) को धुप में सुखा ही नहीं पाए जिसके कारण कंपनी को भारी नुकसान हुआ और कंपनी की दैनिक स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है सरकार कंपनी में हुए नुकसान पर कोई सहयोग प्रदान नहीं कर रही है यह बात कंपनी के स्टॉप कर्मचारी राधेश्याम बालकरे ओम प्रकाश व पवन कोल्हे से मीडिया के पत्रकार चर्चा में बताया

