बटकाखापा :- बटकाखपा क्षेत्र कें आदिवासी युवा नेता जो कि गोडवाना गणगंत पार्टी के सक्रिय सदस्य थे और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सेक्टर प्रभारी भी रहे महेंदसिंह उइके ने कहा कि मे भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास से जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं एवं खासकर आदिवासियों के कल्याण के लिए जो योजनाऍ चलाएँ जा रही है आदिवासी समाज के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है श्री ऊईके ने कहॉ कि मैं भी भाजपा से जुड़कर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य करूंगा । इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी के छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की उपस्थिति में बुधवार को बटकाखापा भाजपा मंडल कें महामंत्री हरीश साहू के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली । इस अवसर पर मौके पर उपस्थित भाजपा महामंत्री हरीश साहू भाजपा युवा नेता मनीष साहू और भाजपा मंडल बटकाखापा कें वरिष्ठ नेता सीताराम बारसिया युवा नेता संजू साहू एहसान खान उपस्थित रहें ।

