तामिया/कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह जी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार जी, पेसा जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम जी, सीईओ जनपद पंचायत श्री संतोष मांडलिक जी व ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक श्री प्रकाश चौधरी जी, पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री टीकम शाह सरयाम जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रध्दांजलि देने के लिये स्वच्छता ही सेवा के रूप में "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला भांडी शाला परिसर एवं खेल मैदान की साफ-सफाई कि गई।
पेसा मोबिलाइजर अनिल उइके ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत फ्लेक्स, बैनर, शपथ, संकल्प, नारे व स्लोगन आदि के माध्यम से "स्वच्छ भारत अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण जन एवं बच्चों ने स्वच्छता के महत्व को समझा साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने, गंदगी ना करने के लिये अपील भी की गई और ग्राम को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में मुनेश कुमार यदुवंशी महामंत्री किसान मोर्चा (भाजपा मण्डल तामिया), सरपंच श्री लक्ष्मीप्रसाद ककोड़िया, सचिव श्री शिवदयाल ककोड़िया, सहायक सचिव मनोज कुमार परतेती, पेसा मोबिलाइजर अनिल उइके, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सतीश नर्रे, देवेन्द्र उइके, अशोक परतेती, रामलाल अहके, राजपाल नर्रे, शशिशंकर पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहें।