वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए मीडिया बना पथ प्रदर्शक
- राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में वक्ताओं ने रखे अपने विचार
- सम्मेलन में 1000 से अधिक पत्रकारों की सहभागिता
आबू रोड। ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय शांतिवन के आनंद सरोवर परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के दूसरे दिन, देशभर से आए वक्ताओं ने मीडिया की वैश्विक शांति और सद्भाव में भूमिका पर अपने विचार रखे। सम्मेलन का विषय "स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका" था।
नोएडा स्थित इंडिया टुडे मीडिया संस्थान के डीन एवं निदेशक डॉ. ध्रुबा ज्योति पति ने कहा, "यहां आकर बहुत प्रसन्न हूं। यहां के दिव्य वातावरण में अद्भुत शांति महसूस होती है। अध्यात्म के बल से ही वैश्विक शांति संभव है। आत्म-निरीक्षण और आत्म-चिंतन द्वारा हम दुनिया की समस्याओं को हल कर सकते हैं।"
मीडिया के सकारात्मक प्रभाव पर जोर
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, जयपुर के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के डीन डॉ. नरेंद्र कौशिक ने कहा कि मीडिया का विश्व शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा, "देश में जब भी समस्याएं आईं, मीडिया ने समाधान के रास्ते दिखाए और आपातकालीन स्थितियों में भी समाज को सकारात्मक संदेश दिया।"
सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और शांति के लिए पहल
जयपुर हेरिटेज नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मोतीलाल वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से समाज में अशांति फैल रही है। "पहले के समय में लोग एक-दूसरे से सीधे जुड़ते थे, जिससे जीवन शांतिपूर्ण होता था। अब समय आ गया है कि मीडिया को फिर से लोगों के जीवन में शांति और मार्गदर्शन के लिए अपनी भूमिका निभानी होगी।"
संस्था का विश्व शांति के लिए प्रयास
गुजरात डीसा के स्तंभकार भगवानदास ठक्कर ने ब्रह्माकुमारीज़ परिवार द्वारा विश्व शांति और सकारात्मकता के प्रचार की सराहना की। उन्होंने कहा, "इस संस्था का एकमात्र उद्देश्य है – विश्व शांति। मीडिया को भी इस दिशा में सहयोग करना चाहिए।"
लोकमंगल में मीडिया की भूमिका
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जेएआर) के अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने कहा कि नारद मुनि के आदर्शों को अपनाते हुए मीडिया आज भी लोकमंगल की भूमिका निभा रहा है। "पत्रकारों ने अपनी लेखनी से समाज को सही दिशा देने का कार्य किया है।"
सम्मेलन में वलसाड की जोनल संयोजिका बीके रंजन बहन ने राजयोग मेडिटेशन से शांति की गहन अनुभूति कराई। अन्य वक्ताओं में दिल्ली की संचार सलाहकार प्रियदर्शिनी नरेंद्र, ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा, और बीके नंदिनी बहन शामिल थीं। आयोजन का संचालन भोपाल की डॉ. बीके रीना बहन ने किया।