दशहरा मैदान में हुआ भव्य आयोजन
छिन्दवाड़ा:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी करमडार महापूजा एवं करमा नृत्य महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में किया गया, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के सामाजिक बंधुगण शामिल हुये। धर्म आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी सभ्यता, आस्था व संस्कृति की झलक देखने को मिली। जल, जंगल व जमीन के मूल बासिंदों ने हर्षोल्लास से पर्व को मनाया।
आयोजित कार्यक्रम में परम पूज्य गोंडवाना के गुरू जी दुर्गे दादा भगत जी पूज्य माता दुर्गेश्वरी जी एवं के सानिध्य में भादो उजियारी पक्ष एकादशी के महान सुअवसर पर अनुशासित रूढिजन्य परंपरा के तहत सामाजिक सहयोग से करमडार महापूजा एवं करमा नृत्य महोत्सव का भव्य कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि आदिवासी के मान व सम्मान की रक्षा सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ने की है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने आदिवासी समाज की जमीन को सुरक्षित करने के लिये कानून लाया। उनके हक व अधिकार की रक्षा की है। भाजपा की सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार, अपराध व उनका शोषण हो रहा है। पूरे प्रदेश में बेखौफ आदिवासियों की जमीनें खरीदी जा रही है या फिर आदिवासी पर दबाव बनाकर उन्हें उनकी जमीन को बेचने के लिये मजबूर किया जा रहा है। श्री पटेल ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भाजपा के नेता आदिवासी पर पेशाब करते हैं फिर उनके सम्मान का झूठा नाटक करते हैं। उन्होंने कि छिन्दवाड़ा में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ ने आदिवासियों का मान व सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी। राजनीतिक क्षेत्र से लेकर अन्य सभी क्षेत्रों में आदिवासियों को बढ़ाया। श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ ने आदिवासियों का मान बढ़ाया है।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी बड़ी संख्या में इस आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने उपस्थित समस्त आदिवासी समाजिक बंधुओं को श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ की ओर से भव्य व सफल आयोजन की बधाई देते हुये कहा कि नेताद्वय व कांग्रेस ने हमेशा ही आदिवासियों के हितों, उनकी जमीन व अधिकारों की रक्षा की है, उनके प्रत्येक सुख-दुख में श्री कमलनाथ, श्री नकुलनाथ व कांग्रेस परिवार हमेशा उनके साथ है।
कार्यक्रम में पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, डिंडोरी विधायक नारायण पट्टा, विधायक ओमकार मरकाम, विधायक चैन सिंग बरकड़े व धीरनशा ने आयोजित कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान किया। पप्पू यादव, तररण कराडे, राहुल मालवी व नितिन उपाध्याय सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताण उपस्थित रहे।