जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश, 25 अक्टूबर 2024 - पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत जुन्नारदेव पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 10 पेटियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह बघेल और उनकी टीम ने ग्राम गोरीघाट में गुरु यादववंशी के घर के पास की।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशों पर, आज निरीक्षक राकेश सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम ने अवैध शराब का बड़ा स्टॉक पकड़ा। जब्त शराब में 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा और 4 पेटी अंग्रेजी "ऑफिसर्स चॉइस" ब्रांड की थी। कुल 492 पाव, यानी 88.560 लीटर शराब का मूल्य लगभग 60,000 रुपये आंका गया है।
आरोपी गुरु यादववंशी मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में आरोपी के शराब स्रोतों की जांच और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम का योगदान
इस विशेष कार्रवाई में निरीक्षक राकेश सिंह बघेल, उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, प्रआर. संदीप चौरसिया और आर. अनील उइके का विशेष योगदान रहा।
पकड़ी गई सामग्री का विवरण
6 पेटी देशी प्लेन मदिरा (300 पाव, 54 लीटर)
4 पेटी ऑफिसर्स चॉइस अंग्रेजी शराब (192 पाव, 34.560 लीटर)
कुल मात्रा: 88.560 लीटर, कुल मूल्य: लगभग 60,000 रुपये
पुलिस का यह अभियान नशे के अवैध व्यापार पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का एक सशक्त प्रयास है।