केवलारी संभा में बिजली गिरने से मकान खाक, लाखों का नुकसान
तीन अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त, प्रभावितों ने मांगी प्रशासन से मदद
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू, जनजीवन अस्त-व्यस्त
चौरई, केवलारी संभा – रविवार को लगभग 3:00 बजे के करीब अचानक तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने से ग्राम केवलारी संभा में एक बड़ा हादसा हो गया। इस आकस्मिक घटना में गोपाल वर्मा, पिता बलराम वर्मा का पुराना मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। उनके मकान के अलावा तीन और मकानों को भी भारी नुकसान हुआ, जिससे गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया।
पुरानी हवेली में रखा था कृषि कार्य का सामान
घटना के वक्त गोपाल वर्मा नई आबादी में अपने नवनिर्मित मकान में रह रहे थे, जबकि उनकी पुरानी हवेली, जिसमें बिजली गिरी, कृषि कार्य के सामानों से भरी हुई थी। हवेली में पेवर सागौन की लड़ी, पीवीसी मोटर पंप, दरवाजे, मालगे तकते और अन्य महत्वपूर्ण सामान रखा हुआ था। इस आगजनी में लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
तीन और मकान भी क्षतिग्रस्त
बिजली गिरने के बाद आग ने आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। रामचरण वर्मा, पिता अबेराम पटेल; जय राम वर्मा, पिता जगदीश पटेल; और राजेश गुड्डा वर्मा, पिता बेनीराम वर्मा के मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इन मकानों में रखी सामग्रियों में फ्रिज, कूलर, पंखा, टीवी, मोबाइल, बिजली फिटिंग और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। प्रत्येक प्रभावित परिवार को लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपये की हानि हुई है।
सामुदायिक प्रयासों से आग पर पाया काबू
केवलारी की सरपंच श्रीमती रोशनी संदीप वर्मा ने बताया कि जैसे ही बिजली गिरी, गांव के सभी लोग तुरंत घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सामूहिक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मकानों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
प्रभावितों ने प्रशासन से मांगी मदद
सभी प्रभावित परिवारों ने शासन और प्रशासन से त्वरित सहायता की अपील की है। उन्होंने बताया कि उनके घर में खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा के उपयोग के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। अब उनके पास न तो रहने का ठिकाना है और न ही जीविका का कोई साधन। इसलिए शासन-प्रशासन से निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द उन्हें राहत प्रदान की जाए, ताकि उनका जीवन पुनः सामान्य हो सके।
लाखों का नुकसान, जनजीवन प्रभावित
इस हादसे में कुल मिलाकर लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्हें तत्काल राहत की आवश्यकता है ताकि वे फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
आसपास के ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान केवलारी गांव के लोगों ने एकजुटता का परिचय दिया और आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों के इस सहयोग से आग को फैलने से रोका जा सका और अन्य घरों को पूरी तरह से जलने से बचाया जा सका।