पेट्रोल पंपों पर नहीं मिल रही नि:शुल्क हवा, कर्मचारी और मशीनों की कमी से लोग परेशान
जिम्मेदार अधिकारी औपचारिक जांच कर निभा रहे खानापूर्ति
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा। जिले के कई पेट्रोल पंपों पर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिल रही है। गाड़ियों में हवा भरने की मुफ्त सुविधा, जो पेट्रोल पंपों पर अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए, कई स्थानों पर बंद पड़ी है। मोहखेड़, उमरानाला, बीसापुरकला और बैतूल रोड के क्षेत्रों में यह समस्या विशेष रूप से गंभीर हो गई है, जहां या तो हवा भरने की मशीनें खराब पड़ी हैं, या फिर कर्मचारियों की अनुपस्थिति में इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों में हवा भरने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन कई स्थानों पर ये मशीनें शोपीस बनकर रह गई हैं। कुछ जगहों पर मशीनें चालू हैं, लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते वाहन चालकों को खुद ही हवा भरनी पड़ रही है, जो उनके लिए एक बड़ी परेशानी बन चुकी है। ऐसे में लोगों को मजबूरन पंचर की दुकानों का रुख करना पड़ता है, जहां उन्हें मुफ्त के बजाय पैसे देकर हवा भरवानी पड़ती है।
नियमों की अनदेखी और प्रशासन की चुप्पी
सूत्रों के अनुसार, पेट्रोल पंपों पर कुल 10 बुनियादी सुविधाएं मुफ्त में दी जानी चाहिए, जिनमें हवा भरने की सुविधा भी शामिल है। लेकिन पेट्रोल पंप संचालक इन नियमों की खुली अनदेखी कर रहे हैं। खासकर मोहखेड़ और आसपास के क्षेत्रों के पंपों पर यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है।
पेट्रोल पंप संचालकों की इस मनमानी पर प्रशासन और खाद्य विभाग के अधिकारियों की चुप्पी और उदासीनता सवाल खड़े करती है। अधिकारियों द्वारा पेट्रोल पंपों की जांच के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं, जिससे आम जनता को कोई राहत नहीं मिल रही। जांच के बाद भी न तो खराब मशीनों की मरम्मत हो रही है, न ही कर्मचारियों की कमी को दूर करने की कोशिश हो रही है।
जनता में बढ़ रही नाराजगी
इन समस्याओं को लेकर वाहन चालकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पंचर की दुकानों पर पैसे खर्च कर हवा भरवाने से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और खाद्य विभाग को इस समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और पेट्रोल पंपों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि पेट्रोल पंपों पर नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
(