. नल-जल योजना ठप, ग्रामीणों को पानी के लिए संघर्ष
. सरपंच और सचिव की अनदेखी से बढ़ी परेशानी
गंदा पानी पीने से बढ़ा बीमारियों का खतरा
जुन्नारदेव (तेलीबट): जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत तेलीबट के वार्ड नंबर 11 और 12 के हेटी कुडीपार में पिछले छह महीनों से नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद पड़ी है। इस समस्या के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की पानी की जरूरतों को पूरा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अब कुएं, नदियों और नालों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जो उनकी सेहत के लिए बड़ा खतरा बन गया है।
सरपंच और सचिव को दी गई जानकारी, पर कोई हल नहीं
ग्रामीणों ने नल-जल योजना के ठप होने की जानकारी कई बार सरपंच और पंचायत सचिव को दी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। हर बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। धनंजय साहू, ममता, चैनसिंह, श्यामलाल, रामजी यदुवंशी और रमेश पहाड़े जैसे स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
बीमारियों का बढ़ा खतरा, प्रशासन से जल्द हल की अपील
गंदा पानी पीने के कारण ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। पेट संबंधी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नल-जल योजना को बहाल करने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही उन्हें स्वच्छ पानी नहीं मिला, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। इस दौरान रुसिया धुर्वे, कमला धुर्वे, सागरती धुर्वे और अन्य ग्रामीण भी इस संकट से जूझ रहे हैं।