जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ
किरनापुर।सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर के प्रांगण में तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ लांजी किरनापुर विधायक राजकुमार कर्राहे के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी एस टीकाम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत किरनापुर अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह, रामकुमार राणा, डॉ.नन्हे बहेकार, शिव तारन, चन्द्रप्रकाश राहंगडाले, सीएम राइज विद्यालय प्राचार्य श्रीमति अनिता तारन, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी,ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी हरीश धुवारे,सुरेन्द्र चित्रिव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारतमाता एवं विद्या की देवी माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए पूजन अर्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात खिलाड़ियों ने फ्लैग मार्च निकालते हुए मैदान का भ्रमण कर मंचासीन अतिथियों को सलामी दी गई। इस मौके पर लांजी किरनापुर विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपने उद्बोधन में कहा कि पसीने से नहाने वाला इतिहास रचता है, संकल्प लेकर लक्ष्य निर्धारित कर पूरी ईमानदारी से कठिन परिश्रम करते हुए प्रयास करने पर सफलता अवश्य मिलती है। इसी तरह अपने प्रयासों से अपने गांव,क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन करें, आने वाले समय मे आप अवश्य ही ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे सभी को शुभकामनाएं। कार्यक्रम में उद्बोधन के पक्ष टी खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की दौड़ फेक एवं कूद की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई । यह प्रतियोगिता लगातार तीन दिनों तक चलती रहेगी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले के खिलाड़ी छात्र-छात्राएं या विभिन्न शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।