अमरवाड़ा - अमरवाड़ा तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने गुरुवार को राजस्व न्यायालय के स्थान परिवर्तन न करने की मांग को लेकर रैली निकाली। तहसील में नारे लगाते हुए अधिवक्ता "यही रहेगा, यही रहेगा, राजस्व न्यायालय यही रहेगा" के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने एसडीएम हेमकरण धुर्वे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने राजस्व न्यायालय के स्थान को यथावत रखने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने बताया कि वर्तमान में राजस्व न्यायालय जिस स्थान पर स्थित है, उसके आसपास सभी जरूरी सेवाएँ जैसे बैंक, अस्पताल और अपर एवं जिला सत्र न्यायालय मौजूद हैं। इससे अधिवक्ताओं और पक्षकारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है। अगर न्यायालय का स्थान बदला गया, तो इससे अधिवक्ताओं और पक्षकारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
इस अवसर पर तहसील अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष एस एच रिजवी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।