जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा। 100 दिवसीय सेवा संकल्प एवं स्वास्थ्य की श्रृंखला में 39वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन परासिया स्थित नगरपालिका कार्यालय के ग्राउंड में किया गया। जिसमें कुल 1311 मरीजों ने पंजीयन कराया, जिसमें से 1292 लोगों का उपचार कर दवाई वितरित की गयी। 19 गंभीर मरीजों को आगे के इलाज के लिये जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शिविर का उद्घाटन सांसद बंटी विवेक साहू ने किया।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि मैं एक प्रधानसेवक के रूप में कार्य कर रहा हूं। इसी तरह मैं भी छिन्दवाड़ा का प्रधानसेवक बनकर कार्य कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। छिन्दवाड़ा और पाढुर्णा जिले में आयोजित हो रहे शिविरों में हर मरीज का उपचार किया जा रहा है जो मरीज गंभीर मिल रहे है उन्हें जिला चिकित्सालय या नागपुर साइड अन्य मेडिकल कॉलेजों में भेजकर उचित उपचार कराया जा रहा है। आप लोगों ने अपने बेटे को एक मौका दिया है अब मेरा फर्ज है कि मैं आप लोगो के लिए एक प्रधानसेवक बनकर कार्य करूं। यह शिविर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रांरभ हुए है जो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती 25 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दविंदर बल्लू नागी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान परासिया नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय, भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह, भाजपा नेता अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष रोहित पोपली, रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंदू जैन, रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, क्रेडिट सोसाइटी चांदामेटा के अध्यक्ष मारकंडे सूर्यवंशी, जितेन्द्र राय, ज्योति डेहरिया, जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी, नपा उपाध्यक्ष महेश सोमकुवर, अनुज पाटकर, राजेश दुबे, सिद्धार्थ मुखर्जी, पंकज मंगिया, रूपेंद्र डेहरिया आदि मौजूद थे।