अधिकारियों की लापरवाही से प्रशासनिक कामकाज बाधित, जनता को योजनाओं का लाभ नहीं
बिछुआ न्यूज़। जिले की नगर परिषद बिछुआ एक बार फिर से प्रशासनिक अनियमितताओं के चलते सुर्खियों में है। यहाँ राजस्व विभाग का प्रभार चपरासी राधेश्याम चोपड़े को सौंपा गया है, जो कि नगर परिषद की विकास योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों पर गंभीर असर डाल रहा है। चपरासी, जिन्हें विभागीय नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं है, राजस्व विभाग का काम संभाल रहे हैं, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब वे राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करते हैं, तो उन्हें राधेश्याम चोपड़े अधिकारी से बात करने की सलाह देते हैं। खुद राधेश्याम चोपड़े ने कहा, "मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, आप अधिकारी से बात करें।"
यह घटना नगर परिषद बिछुआ में कर्मचारियों की भारी कमी और अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती है। नई नियुक्तियों की कमी के कारण नगर के विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं।
सीएमओ आशीष कुमार मरावी का कहना है, "मैं अभी नया आया हूं और पहले से ही राधेश्याम चोपड़े द्वारा राजस्व विभाग का कार्य किया जा रहा था।"
अध्यक्ष रामचंद बोबडे ने कहा, "यह मामला मेरे संज्ञान में आया है और जल्द ही संबंधित अधिकारी से चर्चा कर राजस्व विभाग की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।"
इस प्रकार, नगर परिषद बिछुआ में चल रही इस प्रशासनिक अनियमितता ने नगर के विकास कार्यों और जनता की सुविधाओं पर भारी संकट खड़ा कर दिया है।