ग्राम हिवरखेड़ी में 9 अक्टूबर 2024, बुधवार को 17 सितंबर 2024 से प्रारंभ हुए 100 दिन सेवा संकल्प राहत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी क्लब छिंदवाड़ा एवं सांसद विवेक बंटी साहू के निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसमें 25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती तक विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में 23वां स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज एवं जांच निशुल्क की गई। शिविर में आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग आए और उन्होंने अपना इलाज करवाया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहूसांसद विवेक बंटी साहू ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक माननीय पंडित रमेश दुबे जी, गंभीर सिंह चौधरी , चौरई विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा , किसान नेता बंटी पटेल, जिला पंचायत सदस्य ऋषि पटेल, कुंडा मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष वीरपाल इनवाती, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, उपाध्यक्ष सिर्पद नायक, जिला उपाध्यक्ष आनंद भारद्वाज, जनपद अध्यक्ष चौरई श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी उपाध्यक्ष शैल कुमारी कमलेश पटेल महामंत्री राजेश शर्मा, जनपद सदस्य रहेश वर्मा, रिखीराम वर्मा, मनोज लिल्हारे, लक्ष्मी इनवाती, तीरथ धुर्वे, , धनोरा सरपंच डॉ. परसराम वर्मा, केवलारी सांभा सरपंच संदीप पटेल, ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी सरपंच संघ अध्यक्ष डॉ. मुकेश वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता संतोष शर्मा, उप गजेंद्र पटेल, मंच संचालक रामकुमार विश्वकर्मा, पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक प्रभारी प्रचार आरके चंद्रवंशी, पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत धुर्वे एवं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मनोज विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।