732 मरीजों का पंजीयन हुआ, 660 का उपचार कर दवाई वितरित की गई, 72 मरीज को रेफर किया गया
छिन्दवाड़ा। चौरई विधानसभा में आने वाले कुंडा मंडल की ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में बुधवार को 23 वे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू ने किया। शिविर में 732 मरीजों का पंजीयन किया गया, 660 का उपचार कर दवाई वितरित की गई, 72 मरीजों को रेफर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि जबसे आपने अपने बेटे और भाई को आशीर्वाद देकर सांसद बनाया है तभी से में छिंदवाड़ा और पांढुरना जिले की जनता की सेवा में लग गया हूं, दिल्ली में गया तो वरिष्ठ मंत्रियों से मिला, भोपाल में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों से मिलकर जिले की आवाज उठाई है। जिसका परिणाम है कि सिंगोड़ी से लेकर हिवरखेड़ी तक 90 करोड़ की सड़क का जल्दी टेंडर होने वाला है, जिसका शीघ्र काम शुरू होगा, इस रोड के बन जाने के बाद लोगों की परेशानियां दूर होगी। 65 लाख की लागत से बनने वाली स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का आज भूमिपूजन कर रहा हूं, इस बिल्डिंग के बन जाने के बाद क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य की सेवा और भी बढ़े जायेगी। सांसद ने कहा है कि हमारे गांव के लोग पैसा खर्च कर मुझसे मिलने के लिए छिंदवाड़ा क्यों आए इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि मैं गांव-गांव पहुंचकर उनकी सेवा कर रहा हूं। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को लाभ दिलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश दुबे , गंभीर सिंह चौधरी, विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, प्रभु नारायण नेमा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी उपाध्यक्ष शेलकुमारी वर्मा, मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा , कुंडा मंडल महामंत्री राजेश कुमार शर्मा, व्यास नारायण साहू ,अखिलेश वर्मा ,मुकेश वर्मा उपस्थित थे।
सांसद ने दी 65 लाख के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की सौगात
छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के माध्यम से
65 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आवास गृह भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश दुबे , गंभीर सिंह चौधरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी उपाध्यक्ष शेलकुमारी वर्मा, मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा ,कुंडा मंडल महामंत्री राजेश कुमार शर्मा, व्यास नारायण साहू , अखिलेश वर्मा , मुकेश वर्मा , गजेंद्र वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भाजीपानी में आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर
परासिया विधानसभा के अंतर्गत आज 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को पगारा मंडल के ग्राम पंचायत भाजीपानी में 24 वे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, मंडल के अध्यक्ष मनीष यादव ने क्षेत्रीय नागरिकों से स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।