जुन्नारदेव, खैरवानी: शरद पूर्णिमा के धार्मिक आयोजन को लेकर जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरवानी स्थित सिंगाजी बाबा के दरबार में विशेष तैयारियां की गई हैं। ग्रामीण अंचलों में भारी उत्साह के साथ 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के पांच दिन बाद भक्तजन ध्वज निशान लेकर सिंगाजी बाबा के मंदिर में एकत्र होते हैं। इस अवसर पर सिंगाजी बाबा के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठता है।
सिंगाजी बाबा के प्रति स्थानीय लोगों की अटूट आस्था है और इस पर्व पर हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते हैं। ग्रामीण भक्तों के अनुसार यह आयोजन परंपरागत रूप से सालों से होता आ रहा है और शरद पूर्णिमा पर सिंगाजी बाबा के मंदिर में पहुंचना धार्मिक अनुष्ठान का अहम हिस्सा माना जाता है।
इस आयोजन की तैयारी के लिए मंदिर की साफ-सफाई और सजावट का कार्य जोरों पर है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। भक्तिमय वातावरण के बीच भक्तजन अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए मंदिर की ओर बढ़ते हैं पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल है, और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।