शरद पूर्णिमा
देशभर में आज शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में इस दिन व्रत रखने का बहुत महत्व माना जाता है. शरद पूर्णिमा की रात को लोग खीर बनाते हैं और उसे पूरी रात चांदनी में छोड़ देते हैं. फिर अगली सुबह इस खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात को आसमान से अमृत बरसता है और जब चंद्रमा की किरणें इस खीर पर पड़ती हैं तो यह कई गुना अधिक लाभकारी और लाभदायक हो जाती है. ऐसे में इस खीर का सेवन करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं.
शरद पूर्णिमा 2024 तिथि और समय
आज आसमान से अमृत बरसेगा. आज भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. चंद्रमा भी आज रात 16वें चरण में रहेगा. शरद पूर्णिमा आज रात 8 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी. इसका समापन अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे होगा.