माइक्रोफाइनेंस एजेंट रहस्यमय ढंग से लापता, लावारिस हालत में मिली बाइक
छिंदवाड़ा, दमुआ
दमुआ के नीमढाना क्षेत्र में वसूली के लिए निकला एक माइक्रोफाइनेंस एजेंट अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। लापता युवक अंजय मालवी (22) अमरवाड़ा के वार्ड क्रमांक 14 का निवासी है और पिछले दो वर्षों से स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल कंपनी जामई शाखा में काम कर रहा था। 2 अक्टूबर को वह हमेशा की तरह वसूली के लिए निकला, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। आखिरी बार 2 oct को स्पन्दना कंपनी के शाखा प्रबंधक से 12:58 पर फोन पर बात हुई जिसमे ब्रांच आने को लेकर अंजय द्वारा वापस आने का कहा गया उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है l
1 लाख की वसूली के बाद गायब, स्पंदना कंपनी के सभी स्टाफ द्वारा खोजबीन करने पर अंजय की बाइक झरना घोड़ाबाड़ी रोड पर लावारिस स्थति में मिली l
घटना के दिन अजय ने लगभग 1 लाख रुपये की वसूली की थी। शाम तक ब्रांच वापस न लौटने पर स्पंदना ब्रांच के सभी स्टाफ ने उसकी खोजबीन शुरू की और उसके परिजनों को सूचना दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। म फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। परिजन और साथी कर्मचारी बेहद चिंतित हैं और लगातार अंजय की सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।
पुलिस की तफ्तीश जारी
दमुआ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस की टीम आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और संभावित हर सुराग को खंगाल रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक के साथ कोई अनहोनी हुई है या वह खुद कहीं गया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही लापता युवक का पता लगाने की कोशिशें तेज की जाएंगी।
परिवार और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द अजय की सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।