छिंदवाड़ा।
मध्यप्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा जबलपुर में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सब सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप के लिए छिंदवाड़ा कबड्डी कॉरपोरेशन की 12 खिलाड़ियों वाली महिला टीम शुक्रवार, 22 नवंबर को जबलपुर के लिए रवाना हुई। यह चैंपियनशिप 22 से 25 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी।
छिंदवाड़ा कबड्डी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस, उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सचिव सोनु दुबे, एडवोकेट देवेंद्र वर्मा, नितिन माहोरे, सरीक सिद्दिकी और राजेश गोहिया की उपस्थिति में महिला टीम का चयन किया गया। चयनित टीम में कैप्टन ज्योति भलावी और उप-कप्तान सुषमा धुर्वे के साथ अन्य खिलाड़ी दुर्गा सरेआम, रामकुमारी पंद्राम, रोशनी उईके, सोनम भलावी, महिमा इनवाती, अजिका सरेयाम, शिवानी इनवाती, संजना अहके, सती उईके और पिंकी वाड़िवा शामिल हैं।
टीम को कोच अरविंद दुबे के मार्गदर्शन में रवाना किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा कबड्डी संघ द्वारा खिलाड़ियों को कबड्डी किट, ड्रेस और जूते वितरित किए गए। पीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर सुशील पटवा ने भी खिलाड़ियों को जूते प्रदान किए।
छिंदवाड़ा कबड्डी संघ के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि टीम इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगी और जिले का नाम रोशन करेगी।

