हर्रई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर परिषद हर्रई ने 26 नवंबर 2024 को साप्ताहिक आम बाजार में पन्नी-पॉलीथिन बेन अभियान चलाया। यह अभियान नगर परिषद अध्यक्ष संगीता डेहरिया के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) अनिल देवार के नेतृत्व में, नोडल ऑफिसर दीप्ति साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने आम नागरिकों और दुकानदारों को अमानक पन्नी पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और उनके उपयोग से बचने की सलाह दी। अभियान के दौरान 7 किलोग्राम अमानक पॉलीथिन जप्त की गई और 65 दुकानदारों से लगभग 8000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
सीएमओ अनिल देवार ने जानकारी दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अमानक पॉलीथिन के उपयोग को पूरी तरह से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। नोडल ऑफिसर दीप्ति साहू ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान को सफल बनाने में राजस्व कर्मचारियों पवन सोनी, नरेंद्र सोनी, कवि मालवीय, अतीश डागोरिया, अंकुर पटवा, संजय यादव, वीरू वंशकर, राकेश विश्वकर्मा, रामकुमार यादव, दशरथ साहू, रामनारायण पटेल, संतोष यादव, और ताराचंद अहरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हर्रई नगर परिषद का यह कदम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय है।

