उमरेठ पुलिस की सर्व परोपकारी मुहिम की सभी ने की प्रशंसा बाल विवाह मुक्त भारत और प्रदेश बनाने के लिए सर्वसम्मति से सभी ने ली शपथ
सच की आँखे न्यूज़ उमरेठ:-पुलिस अधीक्षक और एएसपी के आदेशानुसार और परासिया एसडीओपी के मार्गदर्शन मे उमरेठ थाना प्रभारी विजयराव माहोरे ने इस प्रदेश व्यापी शासन की जागरुक मुहिम के माध्यम से अपने थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत "हम होंगे कामयाब " पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत , बाल विवाह मुक्त मध्यप्रदेश, बाल विवाह के खिलाफ आज दिनांक 27 नवंबर को प्रसिद्ध पीएम श्री विश्वम्भरनाथ पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेठ में बाल विवाह निषेध अधिनियम और कानून के उल्लंघन के कानूनी परिणाम के संबध में छात्र -छात्राओ शाला परिवार को जानकारी दी गई
वही उन्हे पूर्ण आस्था विश्वास के साथ बाल विवाह रोकने मे सार्थक पहल करने की शपथ दिलवायी गई इस परोपकारी व जनहितैषी कार्यक्रम में शाला प्राचार्य महोदया थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक विजयराव माहोरे सउनि नितेश ठाकुर प्रधान आरक्षक नारायण उईके एवं संबंधित शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल के बालक- बालिकाओं बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे

