-जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर की भेंट
-इलाज के लिये हर संभव मदद हेतु किया आश्वस्त
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी व जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी ने घायल वृद्ध महिलाओं की सुध लेते हुये उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जांच रिपोर्ट मंगवाई साथ ही इलाज व स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे। घायल महिलाओं से भेंट कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की।
विदित हो कि शुक्रवार प्रात: अमरवाड़ा पूर्व वन मंडल की रेंज के अंतर्गत आने वाले सिंगोड़ी नवोदय विद्यालय से लगे खकराचौरई ग्राम के पास खेत में दो वृद्ध महिलायें मक्का फसल की रखवाली कर रही थी। दोनों गहरी नींद में थी उस दौरान उन पर सियार ने हमला कर दिया। वृद्ध महिलायें पूरी बहादुरी के साथ आदमखोर सियार के साथ लड़ी और मौत की जंग जीती भी। श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ ने कहा ऐसे संघर्ष को सलाम, लोग छोटी-छोटे कठिनाइयों से हार जाते हैं उन लोगों के लिये दुर्गाबाई व भुजलो बाई का साहस व संघर्ष प्रेरणादायी है। सियार से लड़ते हुये वे गम्भीर रूप से घायल हुई है, उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटनाक्रम की सूचना प्राप्त होते ही माननीय कमलनाथ जी व माननीय नकुलनाथ जी ने तत्काल महिलाओं के स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगवाई।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो व कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिरोज खान जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना साथ ही श्री कमलनाथ जी व श्री नकुलनाथ जी की ओर इलाज हेतु हर संभव मदद के लिये आश्वस्त भी किया। उन्होंने घायल महिलाओं के परिजनों से भी भेंट कर किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर तत्काल सूचित करने के लिये कहा जिससे की उन्हें सहायता प्राप्त हो सके।

